हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार

Saturday, Feb 24, 2024 - 06:48 PM (IST)

हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब्दुल मलिक 8 फरवरी से हल्द्वानी हिंसा के बाद से फरार चल रहा था।

उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश भारने ने बताया कि हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हिंसा के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। वहीं आरोपी अब्दुल मलिक ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर अब 27 फरवरी को सुनवाई होगी। नैनीताल के सेशन कोर्ट में एडीजे फर्स्ट की कोर्ट में मलिक की अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है।

बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

Swati Sharma

Advertising