Chardham Yatra: बाहरी राज्यों के वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य, अलर्ट मोड पर प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 12:47 PM (IST)

Chardham Yatra:  चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही उत्तराखंड प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को अब उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश से पहले ग्रीन कार्ड लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
PunjabKesari
रुड़की एआरटीओ कार्यालय द्वारा नारसन बॉर्डर पर ग्रीन कार्ड बनाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। यहां अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी कर रही है और वाहनों की जांच की जा रही है। बिना ग्रीन कार्ड के किसी भी बाहरी वाहन को उत्तराखंड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों और वाहन की जांच सुनिश्चित करें और ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया को समय रहते पूरा करें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
PunjabKesari
ग्रीन कार्ड एक तरह का परमिट होता है जो यह सुनिश्चित करता है कि वाहन तकनीकी रूप से यात्रा के योग्य है और पर्यावरण मानकों का पालन करता है। यह विशेष रूप से तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जारी किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News