"पूर्व सैनिक कल्याण के लिए सरकार संकल्पबद्ध", बोले गणेश जोशी

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 09:46 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित शिविर कार्यालय में गुरुवार को सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की और कहा कि सरकार पूर्व सैनिक कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।

बैठक के दौरान उन्होंने विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की भांति अवकाश देने का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को भेजने के निर्देश दिए। जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में सैनिक विश्राम गृहों का उच्चीकरण किया जाए तथा सैनिक कल्याण के भवन के जीर्णोद्धार सहित शहीद द्वारों के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक वर्षीय कंप्यूटर प्रशिक्षण के उपरांत, रोजगार सृजन की दिशा में काम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों को नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा भवन कर में छूट देने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए।

वहीं, आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में सचिव, दीपेंद्र चौधरी, निदेशक, ब्रिगेडियर अमृत लाल, उपनल के प्रबंध निदेशक, बिग्रेडियर जेएनएस बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News