किराएदारों का सत्यापन न करवाने वाले 102 मकान मालिकों का हुआ चालान, 10.20 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 11:03 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद देहरादून के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर यहां शनिवार सुबह एक बार फिर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में किराएदारों के सत्यापन का अभियान चलाया। इस दौरान 73 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थानों पर लाया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों के सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत, लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी तथा ब्राह्मण वाला आदि क्षेत्र में और कोतवाली डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत, करणपुर, डीएल रोड, अम्बेडकर नगर, आर्य नगर, सीमेंट रोड क्षेत्र में सत्यापन किया गया।

वहीं अभियान में किराएदारों का सत्यापन न करवाने वाले 102 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किए गए तथा कुल 10,20,000 रुपए (दस लाख, बीस हजार रुपए) का जुर्माना किया गया। इस दौरान, मौके पर पहचान संबंधी कोई दस्तावेज पेश न करने वाले 73 व्यक्तियों को संबंधित थानों पर लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ करते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News