केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री होगी बैन! चारधाम यात्रा से पहले बीजेपी विधायक ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 07:35 PM (IST)

देहरादून:  विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने में अभी थोड़ा समय बाकी है, लेकिन इससे पहले केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं की एंट्री पर बैन लगाने की मांग जोर पकड़ ली है। इसी कड़ी में BJP विधायक ने इस बार केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।

दरअसल, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने के लिए वहां पर मांस, मछली व शराब परोसने का काम करते हैं। ऐसे में उन लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया जायेगा, उनका भी यही प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी वहां पर तमाम लोगों के साथ बैठक की, जिसमें यह सुझाव भी आया था कि गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम बदनाम करने का काम करते हैं। ऐसे उन पर बैन लगाया जाय।

बता दें कि साल 2025 में चार धाम धाम के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे। तो वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। वहीं, 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। ऐसे में यात्रा से ठीक पहले केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने के मुद्दे ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। फिलहाल अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस मुद्दे पर अपना क्या फैसला लेता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News