उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने बनाया कंट्रोल रूम, Helpline Number भी किए जारी

Sunday, Mar 17, 2024 - 03:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आसन्न लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और सुरक्षित निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के सफल सम्पादनार्थ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड का राज्य स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के भूतल स्थित कक्ष सं- 101 के सामने स्थापित किया गया है।

6 हेल्पलाइन और टेलीफोन नंबर किए गए स्थापित
वहीं प्रताप सिंह शाह ने बताया कि इसमें कुल छह हेल्पलाइन और टेलीफोन नंबर स्थापित किए गए हैं। इनमें टोल फ्री नंबर 1800-1300-1950 है, जबकि 0135-2664302, 0135-2664303, 0135-2664304, 0135-2664305 और 0135-2664306 अन्य नंबर हैं।

Nitika

Advertising