स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा... SEX रैकेट का किया भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:42 AM (IST)
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। 9 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ हैं। स्पा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में से सामने आया है। जहां सिगरा क्षेत्र में स्थित मेलोडी स्पा सेंटर और एक फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार देर शाम यहां संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने नौ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं।
