VIDEO: केंद्र के बजट के बाद अपने बजट की तैयारियों में जुटी Dhami सरकार, रोजगार,आजीविका बढ़ाने पर होगा मुख्य फोकस

Tuesday, Feb 07, 2023 - 12:45 PM (IST)

देहरादून: केंद्रीय बजट के बाद अब उत्तराखंड सरकार अपने बजट की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश सरकार ने 25 फरवरी से पहले जनता से बजट पर सुझाव आमंत्रित किए हैं। वहीं राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सरकार इस बार का बजट सत्र गैरसैण में आयोजित कर सकती है। आगामी कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने बजट का स्वरूप तय करने के लिए आम लोगों की राय जानने का काम शुरू कर दिया गया है। आम लोगों से संवाद के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और फिर लोगों की इच्छा के अनुसार बजट तैयार किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य का बजट मार्च दूसरे सप्ताह में गैरसैंण में आयोजित होने की उम्मीद है...जल्द ही इस संदर्भ में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। 

Swati Sharma

Advertising