CM धामी ने G-20 सम्मेलन की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- बैठक के सफल आयोजन में किसी भी प्रकार न रहे कमी

Tuesday, Mar 21, 2023 - 03:32 PM (IST)

रुद्रपुर/नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रामनगर के ढिकुली में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को लेकर पंतनगर में उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि राज्य के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है और इस आयोजन से उत्तराखंड को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी।

ये भी पढ़े...
Uttarakhand: धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर चंपावत में आयोजित होगा 'एक साल नई मिसाल' कार्यक्रम


'बैठक के सफल आयोजन में किसी भी प्रकार न रहे कमी'
CM धामी ने कहा कि बैठक के भव्य एवं सफल आयोजन में किसी भी प्रकार कमी न रहे। उन्होंने सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पंतनगर-मटकोटा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया और युद्धस्तर पर चल रहे कार्यों की सराहना की।

ये भी पढ़े...
Uttarakhand: धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर चंपावत में आयोजित होगा 'एक साल नई मिसाल' कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने इस दौरान वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह, मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत अनेक लोग उपस्थित थे। 

Harman Kaur

Advertising