कांग्रेस दिग्गज नेता से मिले CM धामी... दीपावली की दी शुभकामनाएं, गुड़ की चाय का भी लुत्फ उठाया

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 11:11 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचे। सीएम धामी ने इस मौके पर रावत को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री रावत की दिल्ली से लौटते हुए कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल भी जाना है। इस मौके पर सीएम धामी को उन्होंने लगे हाथों उत्तराखंडी गुड़ और हरिद्वार जिले मे लक्सर के गुड़ के गटक की चाय पिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी है।

रविवार की शाम देहरादून स्थित आवास पर रावत से मिलने वालों का तांता लगा रहा। जब शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री रावत दिल्ली से देहरादून आ रहे थे तभी मेरठ के कंकरखेड़ा के पास उनकी इनोवा कार हाईवे में हादसे का शिकार हो गई थी। हालांकि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई ।

वहीं, रविवार को पूरे दिन कई लोग पूर्व मुख्यमंत्री रावत का हाल-चाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। उनके आवास पर  पुष्कर सिंह धामी भी उनका हाल-चाल जानने पहुंचे। रावत ने भी लक्सर के गुड़ की चाय पिलाकर मुख्यमंत्री का दिवाली के उपलक्ष में अभिनंदन किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News