CM धामी ने हल्द्वानी को दी सिटी बस सेवा की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 02:11 PM (IST)

हल्द्वानीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी शहर की जनता को सिटी बस सेवा की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सकिर्ट हाउस परिसर में हरी झंडी दिखाकर सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के सभी शहरों में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है ताकि आम लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहर के प्रमुख मार्गों पर चरणबद्ध ढंग से सिटी बस सेवा का संचालन किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा नौकरीपेशा लोगों को सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह केड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla