निकाय चुनाव: भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया मतदान, सभी मतदाताओं से की वोट करने की अपील
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 10:18 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में 11 नगर निगमों में महापौर और कुल 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों क्षेत्रों में अध्यक्ष और सभासदों के निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच देहरादून नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मतदान किया है। वहीं, इस मौके पर उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।
उत्तराखंड के नगर निकायों में मतदान हो रहा है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल अपने परिवार के साथ केंद्रीय विद्यालय मोहक्मपुर वोट डालने पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का सदुपयोग कर एक सक्षम प्रत्याशी का चुनाव करना होगा। ताकि नगर में विकास कार्य सुनिश्चित हो सके।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की 100 नगर निकायों में आज यानी 23 जनवरी को चुनाव हो रहा है। इन नगर निकायों में 5,405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद होगी। वहीं, 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी।