चमोलीः शर्मनाक ! 49 साल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रों का किया यौन उत्पीड़न, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 08:43 AM (IST)
गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले के एक विद्यालय में दो नाबालिग विद्यार्थियों का कथित यौन उत्पीड़न करने के आरोपी अतिथि शिक्षक को पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने यहां बताया कि जिले के दूरस्थ गौणा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र और एक नाबालिग छात्रा के अभिभावकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक यूनुस अंसारी (49) को 12 घंटे के अंदर बिजनौर जिले के नजीबाबाद में जलालाबाद से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अंसारी द्वारा नाबालिगों विद्यार्थियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना रविवार को तब सामने आई, जब उनके परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अंसारी ने परीक्षा में फेल कर देने की धमकी और डराकर एक नाबालिग छात्र व एक नाबालिग छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
शिकायत के आधार पर अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 व 78 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 5 (सी)/6, 9/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अंसारी को चमोली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने 2500 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
