Uttarakhand News... शांति पूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए ITBP अफसरों से CEO की चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 01:04 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का आयोजन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से पूरा करवाए जाने की तैयारियों के संदर्भ में भारत, तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल के साथ बैठक की।

सीईओ डॉ. पुरुषोत्तम ने आईजी से तय समय सीमा तक सुरक्षाबल तैनाती योजना तैयार कर सुरक्षाबल उपलब्ध करवाए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों एवं उनके परिजनों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। इसके लिए शीघ्र से शीघ्र सुरक्षा बलों की मतदाता सूची आदि को अपडेट करने हेतु अनुरोध किया।

वहीं इस अवसर पर आईजी गुंज्याल ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने सुरक्षा बलों द्वारा निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पादित करवाए जाने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान हेतु सीमा-द्वार देहरादून में मतदाना सूची अपडेट करने एवं पहचान पत्र आदि के लिए कैम्प आयोजित करवाए जाने हेतु अनुरोध किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News