Live Uttarakhand Budget Session: राज्यपाल अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू, सदन के बाहर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

Monday, Mar 13, 2023 - 05:09 PM (IST)

गैरसैंण: उत्तराखंड के गैरसैंण में आज सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई। आज सत्र के दौरान नकलरोधी कानून समेत 10 विधेयक पेश होंगे। इसी कड़ी में 15 मार्च को वर्ष 2023-24 के लिए 80 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। वहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए भर्ती घोटाले, महंगाई सहित अन्य मांगों को लेकर सदन के बाहर जमकर हंगामा किया।

 


बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने भर्ती घोटाले की CBI जांच समेत अन्य मांगों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्‍होंने भर्ती घोटाले, महंगाई सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, मुख्‍यमंत्री धामी विधायकों के पास पहुंचे और बातचीत कर उन्‍हें सदन में जाने के लिए मनाया। सदन के बाहर विपक्ष के हंगामे को लेकर सीएम धामी ने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण के दौरान प्रदर्शन स्वस्थ परंपरा नहीं है। विपक्षियों के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं।

राज्यपाल ने बजट सत्र में सरकार की उपलब्धियों, विशेष रूप से महिला सशक्तीकरण और अल्पसंख्यकों के बीच शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला। इस संबंध में, राज्यपाल ने राज्य की मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना का जिक्र किया जिसके तहत अल्पसंख्यक समुदायों की छात्राओं में ड्रॉपआउट (स्कूल छोड़ने) दर कम करने के उद्देश्य से समुदाय की मेधावी छात्राओं को अधिकतम 25,000 रुपये का अनुदान दिया जाता है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुनर ​​योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदायों के कौशल विकास पर नए सिरे से जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा, राज्यपाल ने वृद्धों, विधवाओं और शारीरिक रूप से दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि, प्राचीन मंदिरों के आसपास पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे का निर्माण, अमृत सरोवर योजना के तहत जल निकायों का निर्माण और अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने जैसे राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का भी उल्लेख किया। 


 

 

Harman Kaur

Advertising