निकाय चुनाव : नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू, 23 जनवरी को होगा मतदान

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 03:55 PM (IST)

हल्द्वानी : हल्द्वानी में नगर निगम के मेयर के पद के लिए आज से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं। 30 दिसंबर तक प्रत्याशी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपना नामांकन कर सकेंगे।  

नगर निगम क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि आज से मेयर पद के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं। जबकि 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे। वहीं, 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है और 23 जनवरी को मतदान होगा। 25 जनवरी को मतगणना होगी, रिटर्निंग अफ़सर ने बताया की निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन संबंधित अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

नगर निगम हल्द्वानी से जुड़ा अपडेट -
कुल वार्ड : 60

कुल बूथ : 289

पिंक बूथ : 10

पुरुष मतदाता : 123519

 महिला मतदाता : 118918

थर्ड जेंडर : 15

कुल मतदाता : 2,42,452

कुल जोन:  05

कुल सेक्टर:  31

कुल मतदान केन्द्र : 96

कुल मतदेय स्थल:  289

कुल सामान्य मतदान केन्द्र:  21

कुल सामान्य मतदेय स्थल : 58

कुल संवेदनशील मतदान केन्द्र: 30

कुल संवेदनशील मतदेय स्थल: 87

कुल अति संवेदनशील मतदान केन्द्र:  45

कुल अति संवेदनशील मतदेय स्थल:  144


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News