केदारनाथ विधानसभा से बीजेपी को मिली जीत, भाजपा की आशा नौटियाल 5622 वोट से हुई विजयी घोषित

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 03:46 PM (IST)

रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है। भाजपा प्रत्याशी आशा नोटियाल को जनता ने अपना आशीर्वाद देते हुए विजयी बना दिया है। भाजपा प्रत्याशी को 23814 मत पड़े, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 18192 मत मिले। वहीं,भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 5622 वोटों से विजयी घोषित हुई है।

"देवभूमि की जनता ने कांग्रेस की मानसिकता को दिया जवाब"
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत की सभी कार्यकर्ताओं व केदारनाथ विधानसभा की समस्त देवतुल्य जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने सरकार के विकास कार्यो पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता ने कांग्रेस के सनातन पर प्रहार व झूठ बोलने की राजनीति को नकारा है। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में देवभूमि की जनता ने कांग्रेस की देश विरोधी, क्षेत्र विरोधी मानसिकता को करारा जवाब दे दिया है। वहीं, आशा नोटियाल ने इस शानदार जीत के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा सभी केदारनाथ वासियों का आभार व्यक्त किया है।

"चारधाम यात्रा को लेकर नकारात्मक प्रचार कांग्रेस को पड़ा भारी" 
वहीं,चुनाव के संयोजक रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने केदारनाथ विधानसभा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चौमुखी विकास को स्वीकारते हुए भाजपा के पक्ष में अपना विश्वास जताया है। कांग्रेस द्वारा केदारनाथ मंदिर, चारधाम यात्रा को लेकर नकारात्मक प्रचार कांग्रेस को भारी पड़ा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता ने भाजपा को जीत दिलाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर भरोसा जताया है। बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने भाजपा प्रत्याशी की जीत पर जिला संगठन ,ब्लाक, मंडल एवं बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News