उत्तराखंड से बड़ी खबर, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 06:13 PM (IST)

उत्तराखंड: उत्तराखंड मंत्रिमंडल से प्रेमचंद अग्रवाल को हटाए जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। दरअसल, विवादों में घिरे प्रेमचंद ने मंत्री पद से इस्तीफा इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस्तीफे का ऐलान किया है। इस्तीफे के दौरान फूट- फूटकर रो रोकर हुए भी नजर आए।  उन्होंने कहा कि मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। मैं राज्य का आन्दोलन कारी रहा हूं। 

दरअसल, पिछले महीने के अंत में सदन के बजट सत्र के दौरान मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विपक्षी विधायकों के साथ बहस हुई थी इस दौरान अग्रवाल ने पहाड़ी क्षेत्रों के लोग को लेकर टिप्पणी की थी, इसके बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों के लोग, आक्रोशित हो उठे थे। विवाद बड़ा तो मंत्री ने माफी मांग ली और प्रदेश भाजपा नेतृत्व उन्हें तलब कर संयम बरतने का निर्देश दिए थे, लेकिन जब सियासी बवाल मचा तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News