VIDEO: कश्मीर को बचाने के लिए धारा 370 ऐतिहासिक कदम है: CM Dhami
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 04:25 PM (IST)
देहरादून: देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कटाक्ष करते हुए कहा जो लोग कहते थे की धारा 370 हटाने से कुछ होने वाला नहीं है। आज वहीं कांग्रेस पार्टी अपनी भारत जोड़ो यात्रा का समापन भी श्रीनगर जम्मू कश्मीर से कर रही है, जो सीधा सीधा प्रमाण है कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य है और पहले से बेहतर स्थिति है। उन्होंने कहा कि आज इस पर सभी को गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे करके दिखाया है जो कि अब विपक्ष को भी रास आ रहा है।