Good News: उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों व पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा

Tuesday, May 23, 2023 - 01:06 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में राजकीय कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिकों और पेंशन धारकों के हित में उनका महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 फीसदी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी।



राज्य मंत्रिमंडल की हाल में हुई बैठक में कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था। यहां जारी एक ​सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते से 3 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारक लाभान्वित होंगे।

Nitika

Advertising