"पुलवामा हमले के बाद हवाई हमलों के जरिये आतंकवादियों को दिया गया मुंहतोड़ जवाब", बोले अमित शाह

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 09:48 AM (IST)

हल्द्वानीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पुलवामा आतंकवादी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान में हवाई हमलों के जरिये आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

दरअसल,आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेथपोरा-पुलवामा में विस्फोटकों से भरी अपनी कार से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले में शामिल बस में टक्कर मार दी थी, जिससे 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के कुछ दिन बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर बमबारी की थी। पुलवामा हमले की बरसी पर शाह ने कहा कि जवानों की शहादत ने देश की सीमाओं को सुरक्षित बना दिया है। गृह मंत्री ने हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन उनकी शहादत ने देश की सीमाओं को सुरक्षित बना दिया।”

अमित शाह ने कहा, “मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लेकिन पुलवामा हमले के बाद किये गए हवाई हमलों के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।” शाह ने दावा किया कि पुलवामा हमले और उसके बाद हुए हवाई हमलों ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है। उन्होंने कहा, “इसने दुनिया भर के आतंकवादियों को संदेश दिया कि वे हमारे सैनिकों या हमारी सीमाओं के साथ खिलवाड़ न करें।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News