15 वर्षीय अंकित का पिता ही निकला कातिल...बेटे को दी खौफनाक मौत, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:56 PM (IST)

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के रुद्रपुर में 15 वर्षीय अंकित की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें अंकित का पिता ही कातिल निकला है। दरअसल, आरोपी पिता बेटे की चोरी व शौतानियों के चलते परेशान था।

एसपी क्राइम निहारिक तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित के पिता देवदत्त ने उसकी हत्या की थी। मामले में अंकित के मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया कि मृतक का पिता बेटे की चोरी की आदत से परेशान था। हाल ही में बेटे ने 10,000 हजार की चोरी की थी। जिससे पिता गुस्से से आग बबूला हो गया। इसी बीच मंगलवार की सुबह वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए साथ गया। लेकिन बार-बार अंकित की चोरी की आदत व शौतानियों से परेशान होने के चलते पिता ने पुत्र की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही उसने फैक्टरी में जाकर भतीजे को कॉल कर घटना की सूचना दी थी।

वहीं, पुलिस ने घटना में आसपास के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें आरोपी देवदत्त अंकित को साइकिल पर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल में भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News