उत्तराखंड HC ने शुरू की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग, महिंद्र पाल बोले- यह एक स्वागत योग्य कदम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 10:22 AM (IST)

​नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सोमवार से अपनी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी ने अपनी अदालतों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की।

उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष महिंद्र पाल ने कहा कि रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी द्वारा उठाए गया यह एक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि इससे न्यायपालिका अधिक पारदर्शी बनेगी तथा न्यायिक प्रणाली में आम आदमी का विश्वास और मजबूत होगा। लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मामले से जुड़े पक्षों के अलावा आम जनता भी अदालत की कार्यवाही देख सकेगी और न्यायिक प्रणाली को बेहतर तरीके से समझ सकेगी।

रजिस्ट्रार जनरल नैथानी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस सेवा को सफल बनाने के लिए प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों को इसका जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News