पिथौरागढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 11:57 AM (IST)

 

नैनीतालः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे और पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की तथा आदिकैलाश के दर्शन किए। मोदी बरेली से सीधे चीन सीमा से सटे छोटे कैलाश (आदि कैलाश) पहुंचे।

PunjabKesari

ज्योलिंकोंग एयरपोर्ट से वह पार्वती कुंड पहुंचे और शिव एवं पार्वती की पूजा-अर्चना की। यहां मौजूद पुरोहितों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन भी किए तथा डमरू और शंख भी बजाया। पार्वती ताल के किनारे बैठकर उन्होंने आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए।

PunjabKesari

वहीं प्रधानमंत्री यहां गुंजी पहुंचेंगे और उच्च हिमालयी क्षेत्र के गुंजी, नाभि, कुटी, बूंदी गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। वह यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी और सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News