प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दीं शुभकामनाएं

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 01:00 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को समृद्ध करने में इस प्रदेश का योगदान अमूल्य है।

‘देवभूमि' की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि उत्तराखंड जिसे उसके प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटन के लिए जाना जाता है, वहां के लोग बहुत बहादुर होने के साथ-साथ बेहद मेहनती भी हैं। बता दें कि लवर्ष 2000 में आज ही के दिन केंद्र में सत्तारूढ़ अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के तहत उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग कर एक नए राज्य के रूप में स्थापित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News