आज ही के दिन 2013 में केदारनाथ में आई थी भीषण तबाही... देखिए 10 सालों में हुए बदलाव की तस्वीर

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 03:04 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः देवभूमि उत्तराखंड के सबसे ऊंचे हिम पर्वत शिखर पर विराजमान केदारनाथ बाबा के धाम से आज ही के दिन 16 जून 2013 को एक ऐसा जल प्रलय का भीषण जल प्रपात निकला, जिसने देखते ही देखते केदारनाथ से लेकर श्रीनगर तक तबाही मचा दी थी। माना यह भी जाता है कि बाबा केदार मानव के अत्यधिक पापों, लूट खसोट को देखकर आक्रोशित हो उठे थे। इस आक्रोश के आघोष मे हजारों जिंदगिया दफन हो गईं। चारों तरफ पहाड़ों का मलवा, पत्थर ही पत्थर और जल ही जल देखने को मिला।

PunjabKesari

आपदा से हुई तबाही को भुलाने का प्रयास जारी
आज 16 जून 2023 को केदारनाथ आपदा को 10 साल बीत चुके हैं। 16 जून 2013 की उस घटना को हर कोई आज के दिन जरूर याद करता है, जिसने भी इस भीषण तबाही को नजदीक से देखा होगा। वहीं बीते इस दस सालों में सरकारों द्वारा निरंतर आपदा से हुई तबाही को भुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर को लेकर केदार पुरी को सजाया जा रहा है। लगातार भव्य निर्माण कार्य जारी है। यात्रियों को यहां हर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

PunjabKesari

धाम में तेजी से चल रहा पुनर्निर्माण कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से केदारनाथ धाम में 200 करोड़ से भी अधिक लागत के पुनर्निर्माण कार्यों पर तेजी से प्रगति चल रही है। वहीं आने वाले कुछ वर्षों में केदारनाथ धाम में रोपवे का भी निर्माण होने जा रहा है। इससे केदारनाथ धाम मे आने वाले बुजुर्गों, बीमार भक्तों को आसानी होगी। केदारनाथ धाम में पैदल मार्ग से लेकर धाम तक स्वास्थ्य सुविधाएं, रहने-खाने, पानी, बिजली, मंदिर में दर्शनों के लिए सुव्यवस्थित तरीके से लाइनें, घोड़े खच्चरों, डंडी कन्डी से लेकर हैली सेवाओं की बेहतर सुविधाएं लोगों को दी जा रही है।

PunjabKesari

PM मोदी का केदारनाथ से रहा विशेष लगाव
पीएम मोदी का केदारनाथ धाम से विशेष लगाव रहा है। प्रधानमंत्री खुद केदारनाथ मे चल रहे पुर्नर्निर्माण कार्यों की पल-पल की मॉनिटरिंग करते हैं। आपदा के बाद से प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयासों की बदौलत आज भगवान केदारनाथ धाम विश्व प्रसिद्ध धामों मे शुमार हो गया है। इसी का नतीजा है कि यहां हर वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News