उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट पर 27 फरवरी को होगा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 10:18 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट पर चुनाव 27 फरवरी को होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 8 फरवरी को शुरू हो जाएगी, जो 15 फरवरी तक जारी रहेगी। मतदान 27 फरवरी को होगा तथा मतगणना भी उसी दिन होगी।

फिलहाल यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनिल बलूनी के पास है, जिनका कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। राज्य विधानसभा के आंकड़ों को देखते हुए इस बार भी यह सीट भाजपा के पक्ष में जाने की संभावना है।

70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के पास 47 सीट हैं जबकि कांग्रेस के पास 19 हैं। एक सीट बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास है और दो पर निर्दलीय विधायक हैं। हरिद्वार जिले के मंगलौर से बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के पिछले साल अक्टूबर में निधन के कारण एक सीट रिक्त हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News