उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, UCC लागू करने को लेकर की चर्चा

Tuesday, Jul 04, 2023 - 01:49 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य में समान नागरिक कानून (यूसीसी) लागू करने की दिशा में कदम उठाने को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।


 

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम ने आश्वासन दिया है कि वह जोशीमठ में प्रभावित लोगों की मदद करेंगे। चारधाम यात्रा चल रही है और अब तक 34 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं। आज से कांवर यात्रा शुरू होने जा रही है, उसको लेकर भी मेरी पीएम से चर्चा हुई। धामी ने कहा कि मैंने पीएम को यह भी बताया कि उत्तराखंड में जीएसटी कलेक्शन 23% बढ़ा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पीएम मोदी से जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करने का अनुरोध भी किया।”



धामी ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात थी। यूसीसी के बारे में कोई सीधा संदर्भ नहीं देते हुए 'कांवड़ यात्रा' की तैयारी से उन्हें अवगत कराया था। पिछले हफ्ते धामी ने कहा था कि राज्य सरकार इस विषय काम करने वाली विशेषज्ञ समिति से रिपोर्ट मिलते ही यूसीसी पर काम करेगी। उनकी यह टिप्पणी न्यायमूर्ति रंजना देसाई की अध्यक्षता में राज्य द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आई, जिन्होंने कहा था, ‘‘राज्य के लिए यूसीसी पर मसौदा रिपोर्ट तैयार है और मुद्रण के लिए भेजी गई है।'' बता दें कि 2022 में राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में यूसीसी लाने का वादा किया था।

Nitika

Advertising