BJP ने उत्तराखंड विधानसभा उपचुनावों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा, जानिए 2 सीटों पर किसे मिला मौका

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 11:41 AM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी को चुनावी समर में उतारा है, जबकि मंगलौर विधानसभा सीट पर करतार सिंह भडाना को उम्मीदवार बनाया है।
PunjabKesari

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में हिमाचल प्रदेश की तीन देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (अजजा) और उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों के बारे में जानकारी दी गई।

वहीं पार्टी ने हिमाचल की देहरा विस पर होशियार सिंह चम्बयाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि हमीरपुर में आशीष शर्मा और नालागाढ़ में कृष्ण लाल ठाकुर को चुनावी समर में उतारा है। भाजपा ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कमलेश शाह को उम्मीवार बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News