उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा... कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू जारी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 02:14 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा चकराता क्षेत्र के त्यूणी अटाल मोटरमार्ग का है, जहां पर कार सवार लोग विकासनगर से जा रहे था। इसी बीच कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है। खाई से शवों को निकालने का काम जारी है। खबर को अपडेट किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।